कोलकाता, 28 जुलाई (भाषा) लुका मजसेन के आखिरी मिनटों में किये गोल के दम पर आई-लीग 2 चैंपियंस डायमंड हार्बर एफसी (डीएचएफसी) ने सोमवार को यहां ग्रुप बी के पहले मुकाबले में पूर्व चैंपियन मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल में अपने पदार्पण को यादगार बनाया।
कोलकाता की दो टीमों के इस मुकाबले में थोकचोम एडिसन सिंह ने मैच के पहले हाफ में गोल कर मोहम्मडन स्पोर्टिंग का खाता खोला। सैरुअटकिमा ने मैच के दूसरे हाफ में डायमंड हार्बर के लिए गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
मैच बराबरी पर खत्म होने की तरफ बढ़ रहा था तभी स्लोवेनिया के खिलाड़ी मजसेन ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग की रक्षापंक्ति में सेंध लगाकर गोल कर टीम के लिए तीन अंक सुनिश्चित कर दिये।
भाषा आनन्द
आनन्द