प्रतापगढ़ (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) प्रतापगढ़ जिला कारागार के जेलर के खिलाफ दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोपों के बीच उप महानिरीक्षक (कारागार) राजेश कुमार ने सोमवार को जेलर और दो बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया।
जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक बंदी रक्षकों ने कारागार के गेट पर जेलर अजय सिंह पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने इस मामले की जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी थी।
उन्होंने बताया कि उप महानिरीक्षक (कारागार) राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर जेलर अजय सिंह और दो बंदी रक्षकों को निलंबित करने का सोमवार को आदेश दिया।
भाषा सं राजेंद्र शोभना
शोभना