कोच्चि, 28 जुलाई (भाषा) श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन की आलोचना के जवाब में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) अगले विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रहता है, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
अंगमाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीशन ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि वेल्लापल्ली किसकी ओर से बोल रहे हैं। मुझे उनसे किसी विवाद में नहीं पड़ना है। लेकिन उन्होंने यह ज़रूर कहा कि अगर यूडीएफ को 98 सीटें मिलती हैं, तो वह इस्तीफा देंगे, इसका मतलब वह मानते हैं कि हम कम से कम 97 तक पहुंचेंगे।’
नटेसन को केरल के राजनीतिक परिदृश्य का एक अनुभवी पर्यवेक्षक बताते हुए सतीशन ने कहा, ‘वह मानते हैं कि हम बहुमत के काफी करीब पहुंच जाएंगे। हम कड़ी मेहनत करेंगे और 100 से अधिक सीटें जीतेंगे। लेकिन मैं उन्हें चुनौती नहीं देता। यदि हम स्पष्ट बहुमत के साथ यूडीएफ को सत्ता में वापस नहीं ला पाए, तो मैं राजनीति निर्वासन में चला जाऊंगा। फिर मुझे कोई नहीं देख पाएगा।’
हालांकि, उन्होंने अनुरोध किया कि नटेसन अपना इस्तीफा वापस रखें, भले ही यूडीएफ 100 सीटों को पार कर जाए।
विपक्षी नेता ने कहा, ‘उन्हें अपने पद पर जीवनभर बने रहना चाहिए, लेकिन मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा।’
नटेसन ने इससे पहले मुवत्तुपुझा के निकट एसएनडीपी योगम के कार्यक्रम के दौरान सतीशन की आलोचना की थी, उन्हें सबसे खराब विपक्षी नेता कहा था और उन पर एझावा विरोधी होने का आरोप लगाया था।
भाषा योगेश रंजन
रंजन