भुवनेश्वर, 28 जुलाई (भाषा) ओडिशा में भुवनेश्वर स्थित एम्स की एक परिचारिका ने सोमवार को एक पुरुष नर्सिंग अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियुक्त पीड़िता ने पुरुष नर्सिंग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भुवनेश्वर स्थित एम्स के मुख्य द्वार के बाहर अपने सहयोगियों के साथ धरना शुरू कर दिया है।
खंडगिरी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि रविवार की रात करीब एक बजे नर्सिंग अधिकारी ने उसे डॉक्टर के चैंबर में बुलाया और उसके साथ अनुचित व्यवहार किया।
पीड़िता ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं न्याय और नर्सिंग अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग करती हूं। हम अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं।’
भाषा
योगेश रंजन
रंजन