अटलांटा, 28 जुलाई (एपी) अटलांटा के एक व्यस्त नाइटलाइफ़ इलाके में सोमवार तड़के हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
पुलिस प्रमुख डारिन शियरबाम ने सोमवार सुबह महापौर के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकारियों को स्वीट ऑबर्न में एजवुड एवेन्यू पर कई लोगों को गोली मारे जाने की सूचना पर कार्रवाई की और पाया कि 11 लोगों को गोली मारी गई थी और उनमें से एक की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि चिकित्साकर्मियों ने घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। फुल्टन काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने उसकी पहचान 27 वर्षीय सैंटोस जे. व्याट के रूप में की।
वहीं एक अन्य घटना में नेवादा के रेनो में एक कैसीनो में सोमवार को गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ग्रैंड सिएरा रिज़ॉर्ट कैसीनो के ठीक बाहर गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने हिरासत में लिए जाने से पहले कई लोगों को गोली मारी।
भाषा शोभना रंजन
रंजन