ब्रसेल्स, चार जून (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को पश्चिमी देशों से आग्रह किया कि वे रूसी मिसाइल हमलों का मुकाबला करने के लिए वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति में तेजी लाएं और हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करें।
जेलेंस्की ने ब्रसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय में यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की बैठक में कहा कि अमेरिका निर्मित पैट्रियट प्रणालियों पर जोर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से कहा, ‘‘रूस को उसके मिसाइल हमलों और आतंक को रोकने के लिए मजबूर करने का यह सबसे प्रभावी तरीका है।’’
जेलेंस्की ने लगभग 50 देशों के प्रतिनिधियों से पिछले वादों को पूरा करने का आग्रह किया।
एपी
नेत्रपाल सुरेश
सुरेश