किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी, मोदी है तो मुमकिन है: चौहान

0
28

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है क्योंकि ‘‘मोदी है तो मुमकिन है।’’

उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री हैं।

चौहान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने का अभियान निरंतर जारी है। हमने छह उपाय किए हैं। उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया गया, यह प्रयास किया गया कि लागत कम हो, कृषि का विविधीकरण हो, फसल के नुकसान की भरपाई हो। अलग-अलग कई प्रयत्न किए गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा बढ़ी है। हमने कई उपाय किए हैं।’’

कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘अब कृषि का बजट 1.27 लाख करोड़ रुपये का है। 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। मोदी है तो मुमकिन है।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुए गर्व है कि फसल बीमा योजना के तहत इस सरकार ने 1.83 लाख करोड़ रुपये के दावों की राशि किसानों के खाते में भेजी है।’’

भाषा हक हक वैभव

वैभव

See also  बीईएमएल ने बिलासपुर में भंडारण केंद्र की आधारशिला रखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here