25.4 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

ईमानदार मूल्यांकन होना चाहिए कि प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे से क्या हासिल हुआ : कांग्रेस

Newsईमानदार मूल्यांकन होना चाहिए कि प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे से क्या हासिल हुआ : कांग्रेस

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि इस बात का ईमानदारी से आकलन किया जाना चाहिए कि सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे से क्या हासिल हुआ।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने किसी का नाम लिये बगैर यह भी कहा कि मौज-मस्ती में लगे सांसदों के वीडियो भी सामने आए हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रेखा शर्मा के गीत गाते हुए वीडियो सामने आए हैं।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कल, असामान्य रूप से ‘लो-प्रोफ़ाइल’ विदेश मंत्री (एस जयशंकर) स्वदेश लौटे सांसदों के कुछ प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर रहे हैं। आशा है कि इस बात का ईमानदार मूल्यांकन होगा कि वास्तव में (दौरे से) क्या हासिल हुआ, न कि बातों को घुमाने और तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश होगी।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ऐसी विश्वसनीय रिपोर्ट हैं कि कुछ देशों में (प्रतिनिधिमंडल का) स्वागत गर्मजोशी से नहीं किया गया था। इसे हल्के-फुल्के अंदाज में कहें तो जिन लोगों से सांसद मिले, उनकी राजनीतिक हैसियत भी अधिक नहीं थी। एक गंभीर राष्ट्रीय मिशन पर रहते हुए मूर्खतापूर्ण मौज-मस्ती में लगे सांसदों के वीडियो भी सामने आए हैं।’

भाषा हक सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles