22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अंडमान में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र जमा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Newsअंडमान में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र जमा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

पोर्ट ब्लेयर, 29 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीएचएस) में नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान दीपक कुमार दास के रूप में हुई है, जो पोर्ट ब्लेयर के शादीपुर इलाके में स्थित एबीसी कॉलोनी का निवासी है।

उन्होंने बताया कि दास ने ‘मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीक में डिप्लोमा’ (डीएमएलटी) का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर डीएचएस में लैब सहायक की नौकरी हासिल की थी।

एक अधिकारी ने बताया, “जांच से पता चला कि दास को कोलकाता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च (आईएमटीआर) की ओर से जारी डीएमएलटी प्रमाण पत्र के आधार पर यह नौकरी मिली थी। पूछताछ में सामने आया कि नौकरी के लिए मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (एमएलटी) पाठ्यक्रम से जुड़ा प्रमाण पत्र पेश करने की आवश्यकता थी, लेकिन उसने डीएमएलटी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। ”

अधिकारी ने कहा, “जांच में यह भी सामने आया कि पश्चिम बंगाल राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीएससीटीई) कोलकाता स्थित आईएमटीआर में एक साल का ‘मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी’ पाठ्यक्रम प्रदान करती थी, लेकिन परिषद ने दास के नाम पर कभी कोई एमएलटी या डीएमएलटी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया।’’

भाषा

प्रीति पारुल

पारुल

See also  Puneet Gupta Steps Down as CEO After Clensta's Acquisition

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles