30.7 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

सीरिया ने निरीक्षकों को परमाणु स्थलों तक तत्काल पहुंच देने पर सहमति जतायी: संरा निगरानी संस्था

Newsसीरिया ने निरीक्षकों को परमाणु स्थलों तक तत्काल पहुंच देने पर सहमति जतायी: संरा निगरानी संस्था

दमिश्क, चार जून (एपी) सीरिया की नयी सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के निरीक्षकों को संदिग्ध परमाणु स्थलों तक तत्काल पहुंच देने पर सहमति व्यक्त की है। एजेंसी के प्रमुख ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने दमिश्क में एक साक्षात्कार में कहा कि राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने भविष्य में सीरिया के लिए परमाणु ऊर्जा को आगे बढ़ाने में भी रुचि व्यक्त की है।

ग्रॉसी ने कहा कि एजेंसी का उद्देश्य ‘अतीत में हुई कुछ गतिविधियों पर पूरी स्पष्टता लाना है, जो संभवतः परमाणु हथियारों से संबंधित थीं।’

ग्रॉसी ने दमिश्क में राष्ट्रपति अहमद अल-शरा और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

एपी अमित सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles