संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंक के अड्डों को ध्वस्त कर दिया और पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित कर दिया। उन्होंने कहा, “परमाणु ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी। भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के सीने पर सीधा प्रहार किया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के कई एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है और कुछ तो ICU जैसी स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा है, और इसकी सफलता में पिछले दस वर्षों की तैयारी और तकनीकी प्रगति का बड़ा योगदान रहा।
उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि मेड इन इंडिया ड्रोन ने पाकिस्तान की पोल खोल दी। प्रधानमंत्री ने कहा, “तीनों सेनाओं के संयुक्त एक्शन ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। पहले भी देश में आतंकी घटनाएं होती थीं, लेकिन उनके मास्टरमाइंड चैन की नींद सोते थे। अब उन्हें नींद नहीं आती। यही नए भारत की ताकत है।
कहां गया 56 इंच का सीना, कहां खो गए मोदी?
प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के नेता सवाल उठाने लगे. ‘कहां गया 56 इंच का सीना, कहां खो गए मोदी?’ उन्होंने आरोप लगाया कि निर्दोष लोगों की हत्या पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही थी, जिससे सेना का मनोबल गिरा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को भारत की ताकत पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं. मीडिया में हेडलाइन तो मिल सकती है, लेकिन देशवासियों के दिल में जगह नहीं मिलेगी.”
प्रधानमंत्री ने बताया कि 10 जुलाई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने की घोषणा की थी, जिसके बाद कई तरह की अफवाहें फैलाई गईं और सीमापार से प्रोपेगेंडा चलाया गया। उन्होंने कहा, “हमने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट में भी लक्ष्य तय किया था। आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर को तबाह किया गया। ऑपरेशन सिंदूर में भी हमारा लक्ष्य स्पष्ट था। हमने आतंकियों के ‘नाभि’ पर हमला किया और उन्हें सटीक तरीके से खत्म किया।
लोग खुशी मना रहे थे और कह रहे थे कि अब मोदी फंस गए
मोदी ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भी कांग्रेस नेताओं ने तस्वीरें और प्रमाण मांगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में पकड़े गए, तो कुछ लोग खुशी मना रहे थे और कह रहे थे कि अब मोदी फंस गए, लेकिन जब अभिनंदन डंके की चोट पर वापस आए, तो उनकी बोलती बंद हो गई।
पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है
9 तारीख को रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे पर मेरी सेना के साथ मीटिंग चल रही थी मैं उनका फोन नहीं उठा पाया बाद में मैंने कॉलबैक किया, अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे बताया पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। मेरा जो जवाब था जिनको समझ में नहीं आता है उनको तो नहीं आएगा, मेरा जवाब था अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा।
अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे, ये मेरा जवाब था, हम गोली का जवाब गोले से देंगे। 9 तारीख रात की बात है। हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस नहस कर दिया था , यही हमारा जवाब था और यही हमरा जज्बा था, आज पाकिस्तान भली भांति जान गया है कि भारत का जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है।