28.4 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

अदाणी समूह ने 2024-25 में 75,000 करोड़ रुपये कर का भुगतान किया, पिछले वर्ष से 29 प्रतिशत अधिक

Newsअदाणी समूह ने 2024-25 में 75,000 करोड़ रुपये कर का भुगतान किया, पिछले वर्ष से 29 प्रतिशत अधिक

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) अदाणी समूह के खंड में शामिल कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में 29 प्रतिशत अधिक करीब 75,000 करोड़ रुपये के कर का भुगतान किया।

इसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों के साथ-साथ कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए किए गए भुगतान भी शामिल हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2025 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025 वित्तीय वर्ष) के लिए सूचीबद्ध कंपनियों के माध्यम से अदाणी समूह का सरकारी खजाने में कुल योगदान 29 प्रतिशत बढ़कर 74,945 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 58,104 करोड़ रुपये था।’’

समूह ने बताया कि उसकी सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे अधिक अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), अदाणी सीमेंट लिमिटेड (एसीएल), अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने कर का भुगतान किया।

बयान में कहा गया, ‘‘समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित स्वतंत्र वार्षिक रिपोर्ट के आंकड़े इसमें शामिल हैं।’’

इस आंकड़े में तीन अन्य सूचीबद्ध कंपनियों एनडीटीवी, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज द्वारा चुकाया गया कर भी शामिल है जिनका नियंत्रण उक्त सात कंपनियों के पास है।

भाषा निहारिका वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles