नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) जी मीडिया कॉरपोरेशन ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 8.81 करोड़ रुपये रह गया।
जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेडएमसीएल) ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 10.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
जून तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 3.63 प्रतिशत बढ़कर 182.36 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 175.96 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में जेडएमसीएल का कुल व्यय सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत घटकर 194.55 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आय 3.24 प्रतिशत बढ़कर 183.11 करोड़ रुपये रही।
जेडएमसीएल भारत के अग्रणी समाचार नेटवर्क में एक है और 20 टेलीविजन समाचार चैनल का संचालन करती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय