24.7 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

उत्तराखंड : हरिद्वार में मस्जिद का निर्माण कार्य रुका, दस्तावेजों की होगी जांच

Newsउत्तराखंड : हरिद्वार में मस्जिद का निर्माण कार्य रुका, दस्तावेजों की होगी जांच

हरिद्वार, 29 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के ग्राम सुल्तानपुर में बन रही विशालकाय मस्जिद के निर्माण कार्य को प्रशासन ने तत्काल रुकवा दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मस्जिद का निर्माण निर्धारित मानकों के विपरीत किया जा रहा है। मस्जिद की मीनारों की ऊंचाई करीब 250 फुट तक बनाई जा चुकी है और वहां पत्थर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

इसे हरिद्वार जिले की सबसे बड़ी मस्जिद बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को निर्माण पर तुरंत रोक लगाते हुए भूमि व निर्माण संबंधी दस्तावेजों की जांच करवाने के निर्देश दिए थे।

दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मस्जिद का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि लक्सर के उपजिलाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया गया है और मस्जिद प्रबंधन से भूमि व निर्माण संबंधी समस्त दस्तावेज मांगे गए हैं।

भाषा

सं, दीप्ति, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles