31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

एआईएफएफ पूर्व खिलाड़ियों और कोचों के लिए चिकित्सा अनुदान कोष बनाएगा

Newsएआईएफएफ पूर्व खिलाड़ियों और कोचों के लिए चिकित्सा अनुदान कोष बनाएगा

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को पूर्व खिलाड़ियों, कोचों, रेफरी, मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों को चिकित्सा जरूरतों के लिए एकमुश्त अनुदान मुहैया करने हेतु ‘परोपकार कोष’ बनाने के अपने फैसले को फिर से दोहराया।

इस पहल के तहत आवेदनों का मूल्यांकन व्यक्तिगत आधार पर करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इस कोष में एक लाख रुपये का योगदान दिया।

राष्ट्रीय महासंघ द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल एक मानवीय कार्य है, जो भारतीय फुटबॉल की सेवा करने वालों के आजीवन योगदान को सम्मान देती है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ एआईएफएफ इस कोष में पांच लाख रुपये का योगदान देगा। अनुदान के नियम और शर्तें संबंधित समितियों द्वारा तय की जाएंगी।

एआईएफएफ ने यह भी कहा कि वह समय के साथ कोष को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से रास्ते तलाशेगा, जिसमें चैरिटी(परमार्थ) मैचों का आयोजन और राजस्व तथा साझेदारी के अन्य संभावित स्रोतों से समर्थन जुटाना शामिल है।

चौबे ने कहा कि इस परोपकार कोष के अलावा एआईएफएफ ने अपने उन कर्मचारियों के लिए पेंशन कोष स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा, जिन्होंने 20 साल या उससे अधिक सेवा दी है और 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु में संगठन से सेवानिवृत्त हुए हैं।

एआईएफएफ की वित्त समिति की मंगलवार को यहां बैठक हुई। इसमें उसने परोपकार और पेंशन कोष के लिए नये  बैंक खाते खोलने को मंजूरी दी।

मेनला एथेनपा की अध्यक्षता वाली वित्त समिति ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के खातों की समीक्षा की और उन्हें ऑडिट के लिए भेज दिया।

See also  Over 130 Indian MLAs & MLCs from 24 States, 21 Parties to Attend Global NCSL Summit in Boston, Facilitated by NLC Bharat 2025

भाषा आनन्द पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles