24.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

निसार मिशन के लिए उलटी गिनती शुरू: इसरो

Newsनिसार मिशन के लिए उलटी गिनती शुरू: इसरो

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 29 जुलाई (भाषा) नासा-इसरो के महत्वाकांक्षी निसार मिशन के लिए 27.30 घंटे की उलटी गिनती मंगलवार को शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसरो का ‘जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल’ (जीएसएलवी) बुधवार शाम 5:40 बजे नासा-इसरो ‘सिंथेटिक एपरचर रडार’ (निसार) उपग्रह को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में भेजेगा।

इस मिशन की योजना अमेरिका और भारत की अंतरिक्ष एजेंसियों ने करीब दस साल पहले मिलकर बनाई थी। इस साल फरवरी में वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात के बाद इस मिशन को और तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।

यह मिशन सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में जाने वाला जीएसएलवी रॉकेट का पहला मिशन है। यह श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से 102वां प्रक्षेपण होगा।

इसरो सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘27.30 घंटे की उलटी गिनती मंगलवार अपराह्न 2.10 बजे शुरू हुई। कुल 27.30 घंटे।’’

सोशल मीडिया पर अद्यतन जानकारी में इसरो ने कहा, ‘‘जीएसएलवी-एफ16/निसार के प्रक्षेपण होने में एक दिन बाकी है। जीएसएलवी-एफ16, निसार को कक्षा में ले जाने के लिए तैयार है। अंतिम तैयारियां चल रही हैं। प्रक्षेपण की उलटी गिनती आज अपराह्न 2.10 बजे शुरू हो गई है।’’

इसरो यहां से जीएसएलवी-एमके2 रॉकेट के जरिए निसार उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles