अंबाला, 29 जुलाई (भाषा) अंबाला कैंट के समीप एक गांव में मंगलवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने सड़क पर खेल रहे सात वर्षीय एक बच्चे पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने कुत्तों को भगाया।
बच्चे के परिवार ने बताया कि उसे टोबा गांव से अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया।
बच्चे की मां ने बताया कि उसके हाथ, पैर और पीठ सहित शरीर पर कई हिस्सों में चोटें आने के कारण सर्जरी करानी पड़ेगी।
बच्चे की मां ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि उनका बेटा अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान अन्य बच्चे वहां से किसी तरह भाग निकले।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश