नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 2,252 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 1,703 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
बीओआई ने शेयर बाजार को बताया कि 2025-26 की जून तिमाही के दौरान उसकी कुल आय सालाना आधार पर 18,240 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,518 करोड़ रुपये हो गई।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 16,938 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,357 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान शुद्ध ब्याज आय तीन प्रतिशत घटकर 6,068 करोड़ रुपये रह गई।
इस दौरान, बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 3,677 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,009 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक की कुल कर्ज पर सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून तिमाही के अंत में 2.92 प्रतिशत रहीं। यह आंकड़ा इससे एक साल पहले 4.62 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए या खराब ऋण सालाना आधार पर 0.99 प्रतिशत से घटकर 0.75 प्रतिशत रह गया। इसके साथ ही खराब ऋण के लिए प्रावधान भी एक साल पहले के 1,216 करोड़ रुपये से घटकर 1,104 करोड़ रुपये रह गया।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात वित्त वर्ष 2024-25 के 16.18 प्रतिशत से बढ़कर 17.39 प्रतिशत हो गया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय