23.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

राजधानी दिल्ली में जलभराव को लेकर आप ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा

Newsराजधानी दिल्ली में जलभराव को लेकर आप ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की दिल्ली में जलभराव को लेकर आलोचना की और तंज कसते हुए इसे ‘चार इंजन वाले मॉडल’ का ‘‘कमाल’’ बताया।

जखीरा अंडरपास से लेकर कनॉट प्लेस तक, सफदरजंग अस्पताल से लेकर एलएनजेपी अस्पताल तक, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव वाले स्थानों के वीडियो साझा कर स्थिति को लेकर भाजपा सरकार से सवाल किए।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को जलभराव की सूचना के बाद मध्य दिल्ली स्थित आईटीओ चौराहे का दौरा किया और इलाके में निरीक्षण किया। गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार ने हर जगह की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मेयर राजा इकबाल सिंह ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे ईमानदारी से काम करते तो जलभराव की स्थिति नहीं बनती। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए आप ने कोई ठोस काम नहीं किया और केवल भ्रष्टाचार में लिप्त रही।

मंगलवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों से आई तस्वीरों में जलभराव वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं।

आप प्रमुख एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महज 10 मिनट की बारिश के बाद कनॉट प्लेस में हुए जलभराव का जिक्र करते हुए ‘‘चार इंजन’’ वाली सरकार की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कनॉट प्लेस का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गई हैं। पांच महीने में भाजपा ने दिल्ली को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार?’’

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा से सड़कों पर जलभराव को लेकर सवाल किए।

कनॉट प्लेस के जलभराव वाले आउटर सर्कल से गुजरते वाहनों का एक वीडियो साझा करते हुए, उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कें तालाब बन चुकी हैं। 10 मिनट की बरसात और दिल्ली का ये हाल। ये है भाजपा की 4-इंजन की सरकार का कमाल। कहां हैं लोकनिर्माण विभाग मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा जी?

क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी?’’

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक और वीडियो साझा किया, जिसमें लोग दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी में चलते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘‘दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में हर तरफ पानी ही पानी। 10 मिनट की बारिश और ये दिल्ली का हाल।’’

आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने राज निवास के पास दीवार गिरने की घटना पर उपराज्यपाल से सवाल किया, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दो मरे, कई घायल- दिल्ली को याद है कि कुछ महीने पहले तक उपराज्यपाल साहब दिल्ली के कोने-कोने में जाकर सरकार की कमियां ढूंढा करते थे, वीडियो बनाते, ट्वीट करते, चिट्ठियां लिखते थे। आज उनके राजभवन के सामने दीवार गिर गई, दो लोग मर गए, कई लोग घायल हैं। मगर उपराज्यपाल साहब अभी तक मिलने भी नहीं गए। ना ट्वीट, ना फोटो, ना चिट्ठी। अब दिल्ली की चिंता खत्म हो गई? ऐसा क्यों?’’

भारद्वाज ने जलमग्न आईटीओ का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘ये दिल्ली का आईटीओ है। 9 जुलाई को एलजी साहब और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा यहां जलभराव हटाने के काम का निरीक्षण करने आए थे और एक-दूसरे को अच्छे काम के लिए बधाई दे रहे थे। आज फिर जलभराव है, तो कृपया मेरी भी बधाई स्वीकार करें।’’

उन्होंने केंद्र द्वारा संचालित राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल का एक वीडियो भी साझा किया, जहां लोग घुटनों तक पानी से होकर गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘दिल्ली में केंद्र सरकार का प्रतिष्ठित अस्पताल – आरएमएल हॉस्पिटल। 11 साल से केंद्र में सरकार है, पूरा इलाका केंद्र का है। और भी समय चाहिए? अब क्या कहेंगे?’’

जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए, आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अपने शासन के चार महीनों में ही भाजपा सरकार ने निजी स्कूल की फीस, बिजली के बिल से लेकर जलभराव तक, लोगों को रुला दिया है। जब आप सफाई उपकरणों और सफाई कर्मचारियों के वेतन में भ्रष्टाचार करेंगे, तो सफाई कैसे होगी?’’

आप विधायक पुनरदीप सिंह साहनी ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके का एक वीडियो साझा किया, जहां सड़क के एक हिस्से की दोनों लेन पानी से भर गईं।

जब आप सत्ता में थी, तब भाजपा अकसर जलभराव को लेकर उसकी आलोचना करती थी और नालों से गाद निकालने में विफल रहने का आरोप लगाती थी।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles