21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

भारतीय तटरक्षक बल के तेज गश्ती पोत ‘अटल’ का गोवा में जलावतरण

Newsभारतीय तटरक्षक बल के तेज गश्ती पोत 'अटल' का गोवा में जलावतरण

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा भारतीय तटरक्षक के लिए बनाये जा रहे आठ अत्याधुनिक स्वदेशी डिजाइन वाले ‘फास्ट पेट्रोल वेसल’ (एफपीवी) की श्रृंखला में छठा पोत ‘अटल’ का मंगलवार को जलावतरण किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ये उच्च गति वाली नौकाएं तटीय गश्त, द्वीप सुरक्षा मिशन और अपतटीय परिसंपत्ति संरक्षण के लिए सुसज्जित हैं, जिससे भारत की समुद्री क्षेत्र निगरानी क्षमता और राष्ट्रीय सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि यह पोत तस्करी-रोधी, समुद्री डकैती-रोधी और खोज एवं बचाव अभियान भी चलाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह समारोह गोवा के वास्को डी गामा में आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि भारत की स्वदेशी समुद्री शक्ति और जहाज निर्माण में ‘आत्मनिर्भरता’ को मजबूत करते हुए, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने आईसीजी के लिए फास्ट पेट्रोल वेसल ‘अटल’ (यार्ड 1275) का जलावतरण किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह रक्षा मंत्रालय के तहत प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम जीएसएल द्वारा आईसीजी के लिए निर्मित किए जा रहे स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किए गए आठ अत्याधुनिक एफपीवी की श्रृंखला में छठा है।

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles