23.3 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

प्रधानमंत्री ओली आगामी यात्रा के दौरान भारत के साथ व्यापार मुद्दों पर चर्चा करेंगे: नेपाल के मंत्री

Newsप्रधानमंत्री ओली आगामी यात्रा के दौरान भारत के साथ व्यापार मुद्दों पर चर्चा करेंगे: नेपाल के मंत्री

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 29 जुलाई (भाषा) नेपाल के उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री दामोदर भंडारी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की आगामी भारत यात्रा के दौरान मौजूदा व्यापार मुद्दों को सुलझाने के लिए एक उच्चस्तरीय वार्ता की तैयारी की जा रही है।

काठमांडू में 31वें ‘कार्गो दिवस’ के अवसर पर ‘नेपाल फ्रेट फॉरवर्डर्स एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भंडारी ने कहा कि व्यापार संवर्धन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय दोनों देशों के बीच व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पहल कर रहा है।

भंडारी ने कहा कि सरकार दोनों पड़ोसी देशों भारत और चीन के साथ व्यापार संबंधी मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि ये देश नेपाल के लिए पहला बाजार हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लोक बहादुर छेत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रधानमंत्री ओली सितंबर के मध्य में भारत का दौरा करेंगे। हालांकि, यात्रा की तारीख और विस्तृत कार्यक्रम अभी तय नहीं हुए हैं।

भाषा

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles