28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

हिमाचल के उपमुख्यमंत्री ने ‘हिम बस प्लस’ योजना शुरू की; एचआरटीसी यात्रियों के लिए किराए में छूट

Newsहिमाचल के उपमुख्यमंत्री ने 'हिम बस प्लस' योजना शुरू की; एचआरटीसी यात्रियों के लिए किराए में छूट

शिमला, 29 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को ‘हिम बस प्लस’ योजना शुरू की, जो पहचान प्रबंधन को नकदी रहित भुगतान के साथ एकीकृत करती है और वॉल्वो सेवाओं सहित हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों का उपयोग करने वाले यात्रियों को किराए में छूट प्रदान करती है।

इस योजना के तहत, यात्रियों को किराए में पाँच प्रतिशत की छूट मिलेगी, जबकि एक लॉयल्टी कार्यक्रम मासिक यात्रा के आधार पर ‘कैशबैक’ लाभ प्रदान करेगा।

अग्निहोत्री ने एचआरटीसी निदेशक मंडल और बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण (बीएसएमडीए) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, ‘‘अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए, सुपर लग्जरी बसों के किराए में 15 प्रतिशत की कमी की जाएगी, जिससे कार्डधारक लॉयल्टी रिवॉर्ड के साथ कुल 20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे।’’

भाषा

दिलीप नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  भारत बना सकता है साइबर सुरक्षा में अगली दिग्गज कंपनी: प्रयांक स्वरूप, एक्सेल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles