25.8 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

संगठित अपराध और उग्रवाद से निपटने के लिए त्रिपुरा में एसटीएफ का गठन किया जाएगा

Newsसंगठित अपराध और उग्रवाद से निपटने के लिए त्रिपुरा में एसटीएफ का गठन किया जाएगा

अगरतला, 29 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा सरकार ने संगठित अपराध, उग्रवाद और मादक पदार्थों से जुड़े मामलों से निपटने के लिए एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) गठित करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गृह सचिव अभिषेक सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस पहल से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था निश्चित रूप से मजबूत होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री माणिक साहा ने संगठित अपराध, कट्टरपंथी गतिविधियों, सीमा पार अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए एसटीएफ के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

सिंह ने कहा कि एसटीएफ का नेतृत्व एक पुलिस महानिरीक्षक या उप-महानिरीक्षक की निगरानी में पुलिस अधीक्षक स्तर का एक अधिकारी करेगा।

उन्होंने कहा कि एसटीएफ राज्य की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ त्वरित न्याय के लिए जांच में तेजी लाएगा। सिंह ने कहा कि एसटीएफ सीमा पार अपराधों से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। एसटीएफ आंतरिक सुरक्षा संबंधी सभी चुनौतियों का सामना करेगा।’

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles