नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण पिछले कुछ वर्षों में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप में बड़ा उछाल आया है।
उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद प्रतिमा मंडल और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।
इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे।
सिंह ने कहा, ‘‘अंतरिक्ष परियोजनाओं में निजी क्षेत्र को शामिल किया गया। पिछले तीन-चार वर्षों में ऐसा करने का असर दिखा है। अंतरिक्ष स्टार्टअप में ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में बड़ा उछाल आया है। 300 अंतरिक्ष स्टार्टअप हैं और उनमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं।’’
उनका कहना था, ‘‘आज अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था आठ अरब डॉलर की है और अगले कुछ वर्षों में तीन चार गुना तक बढ़ सकती है।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव