25.8 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

पंजाब नेशनल बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा 48 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रुपये

Newsपंजाब नेशनल बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा 48 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक ने गत वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में 3,252 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

पीएनबी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 32,166 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,232 करोड़ रुपये हो गई।

इस अवधि में बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 31,964 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 28,556 करोड़ रुपये थी। बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 7,081 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,581 करोड़ रुपये था।

आलोच्य तिमाही में हालांकि बैंक का कर व्यय दोगुना होकर 5,083 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 2,017 करोड़ रुपये था।

बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अप्रैल-जून तिमाही के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 3.78 प्रतिशत रह गईं जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 4.98 प्रतिशत थीं।

इसी प्रकार, बैंक का शुद्ध एनपीए या खराब ऋण भी घटकर 0.38 प्रतिशत रह गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 0.6 प्रतिशत था।

बैंक का प्रावधान और आकस्मिक व्यय उल्लेखनीय रूप से घटकर 323 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 1,312 करोड़ रुपये था।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles