कोलकाता, 30 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर बिहार के दो व्यक्तियों के पास से 1.01 करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने सोमवार रात स्टेशन के फुट-ओवरब्रिज के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी लेने पर आरपीएफ को उनके पास से दो पैकेट मिले, जिसमें 203 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ रखी थी।
आरोपियों की पहचान बिहार निवासी रिहाम रज़ा (18) और मोहम्म्द तालिब रज़ा (27) के रूप में हुई है।
स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया है।
भाषा नरेश नोमान
नोमान