गोरखपुर (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निदान के आदेश दिये।
मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ध्यान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए और निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष व संतुष्टिपरक होना चाहिए।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए संकल्पित है।
जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जन समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं।
बयान के मुताबिक जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे।
मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा।
जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को निर्देश दिया कि किसी की जमीन जबरन कब्जा करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
भाषा सलीम नरेश जोहेब
जोहेब