लेह, 30 जुलाई (भाषा) पूर्वी लद्दाख के एक सुदूर इलाके में सेना के एक वाहन पर बुधवार को एक चट्टान गिर गयी । हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना दुरबुक के निकट हुई तथा विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
सेना की लेह स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ’30 जुलाई 2025 को लगभग 11:30 बजे लद्दाख में एक सैन्य काफिले के एक वाहन पर चट्टान गिर गयी। बचाव कार्य जारी है।’
सूत्रों ने बताया कि पत्थर सेना की एक एसयूवी पर गिरा और इस दुर्घटना में एक अधिकारी सहित कम से कम चार सैनिक घायल हो गए।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश