29.2 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सेनानायके मैच फिक्सिंग के दोषी

Newsश्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सेनानायके मैच फिक्सिंग के दोषी

कोलंबो, पांच जून (भाषा) श्रीलंका के पूर्व आफ स्पिनर सचित्र सेनानायके को हम्बनटोटा उच्च न्यायालय ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिये ललचाने का दोषी पाया है ।

अटार्नी जनरल के विभाग ने कहा कि देश में हाल ही में शुरू किये गए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत राष्ट्रीय स्तर के किसी खिलाड़ी को पहली बार मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है ।

उन्हें 2023 में गिरफ्तार करके जमानत पर छोड़ दिया गया था ।

40 वर्ष के सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिये एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 मैच खेलकर 78 विकेट लिये हैं ।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कोलंबो किंग्स के लिये खेल रहे थारिंडु रत्नायके को फिक्सिंग की पेशकश की थी ।

भाषा मोना आनन्द मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles