नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) हत्या और जबरन वसूली सहित 50 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित 49 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी निवासी नीरज शर्मा को एक गुप्त सूचना के आधार पर साकेत स्थित ‘सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल’ के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, शर्मा मधु विहार थाने में दर्ज मोटर वाहन चोरी के एक मामले में फरार चल रहा था। लंबे समय तक गिरफ्तारी से बचने के बाद अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शर्मा एक आदतन अपराधी है और दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में 50 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त है जिसमें हत्या, जबरन वसूली, डकैती, सेंधमारी, चोरी और अवैध हथियार रखना जैसे अपराध शामिल हैं।’’
पुलिस ने बताया कि शर्मा को हत्या और जबरन वसूली के कुछ मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले जब भी उसे गिरफ्तार किया गया, वह पुलिस से बचने के लिए अलग पहचान बना लेता था।
भाषा Intern नरेश
नरेश