25.1 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी को घटाकर परामर्श में बदला गया

Newsहवाई और जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी को घटाकर परामर्श में बदला गया

तोक्यो, 30 जुलाई (एपी) हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनियों को कम करते हुए परामर्श के रूप में परिवर्तित किया गया है।

रूस के सुदूर पूर्व में बुधवार तड़के अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक भूकंप आया, जिसके बाद जापान, हवाई और प्रशांत महासागर तक सुनामी की लहरें उठीं।

अभी तक कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्राधिकारियों ने लोगों को समुद्री तटों से दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि खतरा एक दिन से अधिक समय तक बना रह सकता है।

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने फुकुशिमा के दक्षिण में प्रशांत तट पर सुनामी की चेतावनी को कम करते हुए इसे परामर्श कर दिया है और उत्तर में अभी भी चेतावनी जारी है।

हवाई राज्य के रक्षा विभाग के एडजुटेंट जनरल मेजर जनरल स्टीफन लोगन ने कहा कि इस परामर्श का अर्थ है कि तेज प्रवाह और खतरनाक लहरें उठने की संभावना है। साथ ही समुद्र तटों या बंदरगाहों पर बाढ़ आने के भी आसार हैं।

एपी यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles