30.1 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

राकांपा के गुटों के विलय पर कोई चर्चा या प्रस्ताव नहीं: सुप्रिया सुले

Newsराकांपा के गुटों के विलय पर कोई चर्चा या प्रस्ताव नहीं: सुप्रिया सुले

मुंबई, पांच जून (भाषा) राकांपा (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के एक साथ आने पर कोई चर्चा नहीं हुई या कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा के दो खेमों के विलय को लेकर राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चा के बारे में पूछे जाने पर सुले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस मामले को लेकर कोई उत्सुकता नहीं है।’’

राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी ने कहा, ‘‘आप हमें अगले कुछ दिन में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में देखेंगे।’’

राकांपा का 26वां स्थापना दिवस 10 जून को पुणे में मनाया जाएगा।

शरद पवार उस दिन सुबह अपने खेमे के नेताओं को संबोधित कर सकते हैं, जबकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष अजित पवार बाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

राकांपा (एसपी) प्रमुख और उनके भतीजे अजित पवार हाल के दिनों में कई मौकों पर मिले हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में उनके बीच सुलह की अटकलें तेज हो गई हैं।

जुलाई 2023 में, अजित पवार राकांपा के कई नेताओं के साथ भाजपा-शिवसेना की राज्य सरकार में शामिल हो गए थे।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles