24.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

अवाडा बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Newsअवाडा बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

कोलकाता, 30 जुलाई (भाषा) अवाडा समूह ने बुधवार को कहा कि उसने बिहार सरकार के साथ 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में एक गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने कहा कि वह ज़मीन पर स्थापित, जल क्षेत्र में लगने वाले और सामुदायिक सौर ऊर्जा संयंत्रों के साथ-साथ बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियां भी स्थापित करेगी।

कंपनी ने बताया कि इससे 500 प्रत्यक्ष रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है।

बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी और अवाडा एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) किशोर नायर के बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

बयान में कहा गया है कि बिजली खरीद समझौते (पीपीए) निष्पादित होने और राज्य सरकार द्वारा भूमि या जलाशय आवंटित होने के बाद दो साल के भीतर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles