29 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

मेधा पाटकर को ओडिशा के रायगड़ा में प्रवेश करने से रोका गया

Newsमेधा पाटकर को ओडिशा के रायगड़ा में प्रवेश करने से रोका गया

भुवनेश्वर, पांच जून (भाषा) ओडिशा के रायगड़ा में बॉक्साइट खनन को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को जिले में प्रवेश करने की बृहस्पतिवार सुबह अनुमति नहीं दी गई।

पाटकर सुबह-सुबह जैसे ही रायगड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचीं, उन्हें चार जून से दो महीने की अवधि के लिए जिले में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी आदेश दिया गया।

यह प्रतिबंध ‘नर्मदा बचाओ’ आंदोलन की नेता सहित लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है।

जिलाधिकारी पारुल पटवारी द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है, ‘‘…इस बात की आशंका है कि रायगड़ा जिले में उनके आवागमन और उनकी उपस्थिति से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है, सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है और जिले में प्रशासनिक मामलों एवं विकास प्रक्रिया के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न हो सकती है।’’

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पाटकर और कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को ‘मां माटी माली सुरक्षा मंच’ द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लेना था। ‘मां माटी माली सुरक्षा मंच’ रायगड़ा और कोरापुट जिलों में बॉक्साइट खनन के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है।

पाटकर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं जिसकी उपस्थिति से लोगों के लिए समस्या उत्पन्न होगी। मैं देश की नागरिक हूं। हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हम टिकाऊ तरीके से राष्ट्र की प्रगति की मांग करते हैं।’’

कार्यकर्ता के सहयोगी नरेंद्र मोहंती ने कहा कि पाटकर राज्य की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

रायगड़ा में प्रवेश से वंचित किए जाने के बाद पाटकर गंजाम जिले के बेरहामपुर जाएंगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्हें भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में भी भाग लेना है।

अधिकारियों ने बताया कि रायगड़ा में आंदोलन के केंद्र काशीपुर में करीब 240 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles