30.5 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

प्रॉक्टर एंड गैम्बल हेल्थ का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 61 करोड़ रुपये पर

Newsप्रॉक्टर एंड गैम्बल हेल्थ का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 61 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) प्रॉक्टर एंड गैम्बल (पीएंडजी) हेल्थ लि. का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 61 करोड़ रुपये रहा।

पीएंडजी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 304 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी ने कहा कि ब्रांड निर्माण गतिविधियों और मजबूत आपूर्ति शृंखला व बाजार पहुंच क्षमताओं के कारण उसका प्रदर्शन बेहतर हुआ है।

पीएंडजी हेल्थ ने कहा कि उसने अपना वित्त वर्ष ‘जुलाई से जून’ के बजाय ‘अप्रैल से मार्च’ कर लिया है। कंपनी पिछला वित्त वर्ष एक जुलाई, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक सिर्फ नौ माह का है।

पिछले वित्त वर्ष के नौ माह में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 918 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 234 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 45 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles