अगर हम श्रृंखला बराबर कर लेते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि होगी: गिल

0
12

(भारत शर्मा)

लंदन, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला बराबर करना ‘बड़ी उपलब्धि’ होगी और वह कप्तान के रूप में अपने पहले दौरे से कहीं अधिक समझदार होकर लौटेंगे।

बदलाव के दौर से गुजरने के बावजूद भारत ने श्रृंखला में कड़ी टक्कर दी है और अगर टीम मुश्किल लम्हों में थोड़ा बेहतर करती तो लीड्स और लॉर्ड्स में जीत दर्ज करती।

श्रृंखला के अंतिम मैच से पहले गिल ने पिछले 50 दिन में टीम के कप्तान के रूप में अपने समय पर विचार किया।

ओवल टेस्ट की पूर्व संध्या पर गिल ने कहा, ‘‘यह बहुत रोमांचक रहा है। आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मैं यहां हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं। यह श्रृंखला मेरे लिए सीखने का एक बड़ा जरिया रही है। कुछ चीजें आप केवल अनुभव से ही सीख सकते हैं और मैंने इन चार मुकाबलों से बहुत कुछ सीखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप देखें कि हमने किस तरह का क्रिकेट खेला है तो श्रृंखला में हमारी स्थिति को देखते हुए कभी-कभी स्कोरकार्ड इसका निर्धारण नहीं करता। हमने जो भी मैच खेले हैं, उनमें चार दिन के क्रिकेट के बाद यह तय करना बहुत मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतेगी।’’

गिल ने कहा, ‘‘अपेक्षाकृत युवा टीम के साथ भारत से बाहर आकर श्रृंखला बराबर करना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।’’

मैच से पहले पिच श्रृंखला की अन्य सभी पिच से अधिक हरी दिख रही है और दोनों टीम को उम्मीद है कि पिच से गेंद को मूवमेंट मिलेगी। इंग्लैंड ने पहले ही मैच के लिए चार तेज गेंदबाजों के नाम तय कर लिए हैं जबकि भारत अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है।

See also  मथुरा के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 16 अगस्त की मध्य रात्रि को मनाया जाएगा

गिल ने कहा, ‘‘हम कल फैसला करेंगे (जसप्रीत बुमराह को खिलाना है या नहीं)। विकेट काफी हरी दिख रही है। तो देखते हैं क्या होता है।’’

गिल ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो चीजों को अंजाम तक पहुंचाते हैं और मेजबान टीम को ओवल में उनकी बहुत कमी खलेगी।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा नुकसान। मुझे लगता है कि वह जब भी गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो वह हमेशा चीजों को दिलचस्प बना देते हैं। वह हमेशा कुछ ना कुछ कर दिखाते हैं। इसलिए उनके नजरिए से मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से उनके लिए नुकसान है।’’

गिल ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी ने ऑलराउंडरों के चयन और आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करने के टीम के रुख को सही साबित किया है।

शारदुल ठाकुर ने मैनचेस्टर में सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की लेकिन पहली पारी में महत्वपूर्ण 41 रन बनाए। गिल ने कहा कि वाशिंगटन को पहली पारी में बहुत देर से गेंदबाजी के लिए उतारा गया और जब कोई छह गेंदबाजों के साथ खेल रहा हो तो ऐसा अक्सर होता है।

गिल ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने श्रृंखला में महसूस किया है, जैसे कि पिछले मैच में, बहुत से लोगों को भी लगा कि वाशिंगटन को गेंदबाजी के लिए पहले आना चाहिए था जो एक सही बात है। लेकिन कभी-कभी जब आप मैदान पर होते हैं, जब पारी की शुरुआत में दो स्पिनर गेंदबाजी करते हैं तो तेज गेंदबाज लगभग आठ से दस ओवर के लिए खेल से बाहर हो जाते हैं।’’

See also  "पीएम योजनाओं में राज्य का पैसा, श्रेय मोदी को क्यों? स्टालिन का भाजपा पर वार"

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here