नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) उच्चतम न्यायालय के रजिस्ट्रार ने यहां परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की नयी मर्सिडीज कार के लिए एक विशिष्ट पंजीकरण नंबर का शीघ्र आवंटन करने का आग्रह किया।
उप रजिस्ट्रार (परिवहन) की ओर से 28 जुलाई को दिल्ली परिवहन आयुक्त को भेजे गए पत्र में विशिष्ट नंबर का उल्लेख करते हुए कहा गया है, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा खरीदी गई मर्सिडीज कार (बेंज ई220) के लिए एक विशिष्ट पंजीकरण नंबर आवंटित किया जाए।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘यदि उपरोक्त पंजीकरण नंबर का आवंटन शीघ्रता से किया जाए और हस्ताक्षरकर्ता को सूचित किया जाए, तो मैं आभारी रहूंगा।’’
भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे।
भाषा शफीक पारुल
पारुल