27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस में डिब्बों की संख्या सात अगस्त से दोगुनी होगी

Newsपुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस में डिब्बों की संख्या सात अगस्त से दोगुनी होगी

भुवनेश्वर, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय रेलवे ने सात अगस्त से पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस में डिब्बों की संख्या आठ से बढ़ाकर 16 करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस में अब 12 एसी चेयर कार, दो एक्जीक्यूटिव चेयर कार और दो क्रू चेयर कार कोच होंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों से ट्रेन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है, जो पुरी को राउरकेला से जोड़ती है और 7.5 घंटे में 505 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है और पुरी से राउरकेला के लिए सुबह पांच बजे, राउरकेला से पुरी के लिए अपराह्न 2.10 बजे प्रस्थान करती है।

पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस नौ स्टेशन पर रुकती है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

See also  असम: धुबरी से निषेधाज्ञा हटाई गई, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles