भारतीय वाहन उद्योग को दुनिया में पहले स्थान पर पहुंचाने का लक्ष्यः गडकरी

0
15

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने वाहन उद्योग में भारत को दुनिया का अग्रणी देश बनाने का लक्ष्य रखा है।

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि वाहन क्षेत्र ने अबतक देश में 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है, जो किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में सबसे अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वाहन उद्योग का आकार अब 22 लाख करोड़ रुपये हो गया है।… हम सभी का मिशन है कि इस उद्योग को दुनिया में पहले स्थान पर लेकर जाएं।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल अमेरिका के वाहन उद्योग का आकार 78 लाख करोड़ रुपये है और चीन का वाहन उद्योग 47 लाख करोड़ रुपये है। भारत इस मामले में तीसरे स्थान पर है।

गडकरी ने कहा कि 2014 में जब उन्होंने मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, तब यह उद्योग केवल 7.5 लाख करोड़ रुपये का था।

उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र न केवल सबसे अधिक रोजगार दे रहा है, बल्कि केंद्र और राज्य सरकारों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के जरिये सबसे अधिक राजस्व भी दे रहा है।

हालांकि, गडकरी ने इस बात को भी स्वीकार किया कि देश में कुल प्रदूषण का 40 प्रतिशत हिस्सा परिवहन क्षेत्र से आता है। उन्होंने इस एक आर्थिक चुनौती बताते हुए उद्योग जगत से हरित और वैकल्पिक ईंधन पर जोर देने को कहा।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

See also  Symbiosis College of Arts and Commerce Announces Final Phase of UG & PG Admissions for Academic Year 2025–26

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here