28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ब्रिगेड होटल का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध

Newsब्रिगेड होटल का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दक्षिण भारत में होटलों के डेवलपर ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 90 रुपये से करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने 8.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की।

एनएसई पर यह 9.88 प्रतिशत टूटकर 81.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,279.94 करोड़ रुपये रहा।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत सोमवार को 4.48 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 759.6 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड, बेंगलुरु स्थित रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (बीईएल) की अनुषंगी कंपनी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  Fairmont Hotels & Resorts Celebrates Growth in India with the Opening of Fairmont Udaipur Palace

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles