लखनऊ, 31 जुलाई (भाषा) पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं।
अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) ममता रानी चौधरी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतका की पहचान नितेश सिंह (30) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सीबी-सीआईडी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी थीं।
उन्होंने बताया, ‘घटना बुधवार दोपहर की है। घटना के समय महिला के पति घर पर मौजूद नहीं थे।’
चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने नितेश सिंह को छत के हुक से लगे फांसी के फंदे से लटकता पाया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले की जांच जारी है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिया है कि नितेश सिंह कथित तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थीं।
भाषा सलीम नरेश
नरेश