26.1 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

रास में नड्डा ने लगाया विपक्ष पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप

Newsरास में नड्डा ने लगाया विपक्ष पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप

नयी दिल्ली 31 जुलाई (भाषा) राज्यसभा के नेता एवं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा और जानकारी की मांग करने वाले विपक्षी दलों के सदस्य बुधवार को इसका अवसर आने पर सदन से बहिर्गमन कर गए।

नड्डा ने कहा कि उच्च सदन में ‘‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’’ हुई। उन्होंने कहा कि बुधवार को सदन में जब गृह मंत्री ने इस चर्चा का जवाब देना शुरू किया, तो कुछ विपक्षी दलों के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।

उन्होंने दिसंबर 2008 में, मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही की ओर सदस्यों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री और प्रधानमंत्री ने लोकसभा में आतंकवाद पर हुई बहस का जवाब दिया था और तत्कालीन गृह मंत्री ने राज्यसभा में चर्चा का जवाब दिया था।

नड्डा ने कहा कि उन्होंने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान ही यह स्पष्ट कर दिया था कि यह तय करना सरकार का विशेषाधिकार है कि उसकी ओर से कौन बोलेगा।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा और जानकारी दिए जाने की मांग की थी लेकिन जब अवसर आया, तो विपक्षी दलों के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।

उन्होंने कहा, ‘इसलिए कल विपक्षी दलों की मांग स्पष्ट रूप से अनुचित थी और यह उनके दोहरे मानदंडों को दर्शाती है।’

भाषा

मनीषा माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles