26.1 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

एसआईआर को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही चार बजे तक स्थगित

Newsएसआईआर को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही चार बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न चार बजे तक स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत बुधवार को जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किए जाने के बारे में सदन को सूचित किया।

सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इस उपलब्धि की सराहना की।

बिरला ने सदन को यह सूचित भी किया कि रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन को सभापति तालिका के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाने लगे।

बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों के तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने पर निराशा जताई और कहा कि नियोजित तरीके से प्रश्नकाल और शून्यकाल को बाधित करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों ने सदन में तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा है और जनता इसे देख रही है।

हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 11 बजकर सात मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

कार्यवाही दो बजे पुन: शुरू होने पर पीठासीन सभापति अवधेश प्रसाद ने आवश्यक कागजात सदन के पटल पर प्रस्तुत कराए। इस दौरान विपक्ष के सदस्य आसन के समीप आकर एसआईआर के मुद्दे पर शोर-शराबा करने लगे।

प्रसाद ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। अपनी अपील का कोई असर होता नहीं देख उन्होंने करीब पांच मिनट बाद ही कार्यवाही अपराह्न चार बजे तक स्थगित कर दी।

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत बीते 21 जुलाई को हुई थी और निचले सदन में शुरुआत के छह दिन तक प्रश्नकाल नहीं चल सका। मंगलवार और बुधवार को प्रश्नकाल सुचारू तरीके से चला। बुधवार को शून्यकाल की कार्यवाही भी निर्बाध तरीके से चली, वहीं सोमवार और मंगलवार को सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा संपन्न हुई।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles