25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

तृणमूल नेता डेरेक के खिलाफ विशेषाधिकार समिति को रिपोर्ट देने की समय सीमा जनवरी 2026 तक बढ़ी

Newsतृणमूल नेता डेरेक के खिलाफ विशेषाधिकार समिति को रिपोर्ट देने की समय सीमा जनवरी 2026 तक बढ़ी

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन के विरूद्ध एक मामले में विशेषाधिकार समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने की समय सीमा बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 करने के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी गयी।

उच्च सदन में आज भाजपा के दीपक प्रकाश ने यह प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनिमत से मंजूरी मिल गयी।

भाजपा सदस्य प्रकाश ने कहा कि तृणमूल नेता डेरेक के विरूद्ध कथित विशेषाधिकर हनन के मामले को विशेषाधिकार समिति में भेजने का प्रस्ताव 14 दिसंबर 2023 में पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस समिति को रिपोर्ट पेश करने की समय सीमा को 31 जनवरी 2026 तक बढ़ाया जाए।

गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2023 को डेरेक द्वारा तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ के निर्देशों की लगातार अवहेलना करने के कारण सदन के तत्कालीन नेता पीयूष गोयल ने उनके इस आचरण को सदन के विशेषाधिकार का उल्लघंन बताते हुए इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया था। सदन ने उस समय गोयल के प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी थी।

भाषा

माधव अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles