नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली वृद्धि के साथ 3,792 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 3,760 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 40,493 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 36,840 करोड़ रुपये थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय