31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

दिल्ली में कोविड-19 से दो लोगों की मौत, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 562

Newsदिल्ली में कोविड-19 से दो लोगों की मौत, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 562

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण से पांच माह के एक शिशु सहित दो लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

केरल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले हैं।

दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 562 है और इस वर्ष एक जनवरी से कोविड के कारण सात लोगों की मौतें हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 105 मामले सामने आए।

पांच माह के एक शिशु के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसकी मौत हो गई। उसे दौरे पड़ रहे थे, निमोनिया से पीड़ित था तथा सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली की समस्या से जूझ रहे 87 वर्षीय एक बुजुर्ग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय और गुर्दे की बीमारी के साथ-साथ कोविड निमोनिया से पीड़ित थे तथा संक्रमित होने के बाद उनकी भी मौत हो गई।

देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,866 हैं, जिनमें से केरल सर्वाधिक प्रभावित राज्य है।

केरल के बाद दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा लोग कोविड से संक्रमित हैं।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles