33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

विदेशी पूंजी प्रवाह, चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 444 अंक चढ़ा

Newsविदेशी पूंजी प्रवाह, चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 444 अंक चढ़ा

मुंबई, पांच जून (भाषा) विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह और मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच बृहस्पतिवार को आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी आने से स्थानीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स में करीब 444 अंक और निफ्टी में 131 अंक की तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 443.79 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 81,442.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 912.88 अंक बढ़कर 81,911.13 पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 130.70 अंक यानी 0.53 प्रतिशत बढ़कर 24,750.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) में सर्वाधिक 4.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी चढ़कर बंद हुए।

इसके उलट इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति इस समय नीतिगत ब्याज दर पर फैसले के लिए बैठक कर रही है। इस फैसले की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 1,076.18 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा।

यूरोपीय बाजार दोपहर कारोबार के दौरान बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 65.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 260.74 अंक चढ़कर 80,998.25 और एनएसई निफ्टी 77.70 अंक बढ़कर 24,620.20 अंक पर रहा था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles