29.9 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

तृणमूल सांसद सायोनी घोष ने महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा को विवाह के लिए बधाई दी

Newsतृणमूल सांसद सायोनी घोष ने महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा को विवाह के लिए बधाई दी

कोलकाता, पांच जून (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के विवाह की मीडिया में जारी खबरों के बीच तृणमूल की सांसद सायोनी घोष ने बृहस्पतिवार को दोनों को बधाई दी।

घोष ने ‘एक्स’ पर मोइत्रा, मिश्रा और साथी सांसद जून मलैया के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “बधाई हो महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा। कामना करती हूं कि आपको जीवन भर प्यार और हंसी मिलती रहे।”

हालांकि, विवाह को लेकर मोइत्रा या मिश्रा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

मोइत्रा को किए गए कॉल और संदेशों का कोई जवाब नहीं मिला। विभिन्न खबरों के अनुसार, 50 वर्षीय मोइत्रा ने जर्मनी में आयोजित एक निजी समारोह में 65 वर्षीय मिश्रा के साथ विवाह किया।

दोनों नेताओं की साथ में एक तस्वीर भी प्रसारित हो रही है, जिससे अटकलों को और बल मिला है।

हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। मोइत्रा, वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुई थीं। वह पहली बार 2019 में लोकसभा पहुंचीं और 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अमृता रॉय को हराकर फिर से निर्वाचित हुईं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles