24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ भूमि घोटाले के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया

Newsनेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ भूमि घोटाले के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया

(शीर्षक और इंट्रो में सुधार के साथ)

काठमांडू, पांच जून (भाषा) नेपाल की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल के खिलाफ भूमि घोटाले के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है। मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है।

‘काठमांडू पोस्ट’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, पद के दुरुपयोग की जांच संबंधी आयोग (सीआईएए) ने बृहस्पतिवार को भूमि घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के लिए एक विशेष अदालत में माधव नेपाल और 92 अन्य के खिलाफ मामला दायर किया।

खबर में कहा गया है कि सीआईएए के अनुसार, आरोपी 2010 में एक गैर-लाभकारी संगठन के लिए भूमि सीमा छूट की मंजूरी दिलाने में शामिल थे।

यह गैर-लाभकारी संस्था नेपाल में कई स्थानों पर कानूनी रूप से स्वीकृत सीमा से परे भूमि अधिग्रहण में संलिप्त थी।

एजेंसी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (2002) की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों को जेल की सजा सुनाने और जुर्माना लगाने के साथ-साथ 18.585 करोड़ नेपाली रुपये की वसूली की भी मांग की है।

माधव नेपाल ने बृहस्पतिवार को अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए तैयार हैं।

‘माय रिपब्लिका’ अखबार में उनके हवाले से कहा गया है, “मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और न ही मैं किसी गलत काम को बढ़ावा देना चाहता हूं।’

मई 2009 से फरवरी 2011 तक प्रधानमंत्री रहे माधव नेपाल ने कहा, “न्याय और सत्य से बड़ा कुछ नहीं है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है और उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने के इरादे से यह मामला दर्ज किया गया है।

आरोप पत्र में पूर्व कानून मंत्री प्रेम बहादुर सिंह, भूमि सुधार मंत्री दिवंगत डंबर श्रेष्ठ और पूर्व मुख्य सचिव माधव प्रसाद घिमिरे का भी नाम है।

आरोप-पत्र दाखिल होने के बाद मौजूदा सांसद माधव नेपाल ने संसद सदस्यता खो दी है।

नेपाल के कानून के अनुसार, भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए सभी सरकारी कर्मचारियों को मामले के पूरी तरह खत्म होने तक स्वतः ही निलंबित कर दिया जाता है।

भाषा

जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles