26.5 C
Jaipur
Monday, August 4, 2025

भदोही में कच्चा मकान ढहने से सास की मौत, बहू घायल

Newsभदोही में कच्चा मकान ढहने से सास की मौत, बहू घायल

भदोही (उप्र), एक अगस्त (भाषा) भदोही के सुरयावा क्षेत्र के एक गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे में दबकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम गोपीपुर गांव निवासी विजय शंकर गौतम का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया।

उन्होंने बताया कि घटना के समय रंजना देवी (75) और उनकी बहू सरिता देवी (40) दोनों खाना पका रही थीं। तेज़ बारिश से चारों तरफ बनी मिट्टी की दीवार पूरी तरह गीली हो चुकी थी। मकान गिरने से सास और बहू दोनों मलबे में दब में गईं।

उन्होंने बताया कि लोगों ने दोनों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रंजना देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सरिता देवी का इलाज किया जा रहा है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles